NIA ने किया बड़ा ख़ुलासा, Hyderabad में होने जा रहा था Lone Wolf Attack, जानिए क्या होता है ये हमला
ABP Live | 05 Feb 2023 08:15 PM (IST)
#LoneWolfAttack #Hyderabad #NIA #NIAProbe
भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की बड़ी साज़िश का ख़ुलासा हुआ है. हैदराबाद में 'लोन वुल्फ अटैक' की तैयारी चल रही थी. गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ में ये खुलासा हुआ है. गिरफ़्तारी में ISI और लश्कर का लिंक भी सामने आया है. गिरफ्तार आतंकी जाहेद पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में था और उसे हैंड ग्रेनेड सप्लाई किए गए थे. यहां NIA ने मास्टर माइंड अब्दुल जाहिद समेत तीन आतंकियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया है। मगर Lone Wolf Attack आख़िर होता क्या है, जानिये इस वीडियो में