New Parliament Dress Code: Opposition क्यों मचा रहा है कमल के प्रिंट वाली शर्ट पर बवाल?
ABP Live | 13 Sep 2023 07:54 PM (IST)
#NewParliamentNewDressCode #NewDressCode #NarendraModi #Congress #Opposition #LotusPrintShirt
केंद्र ने फैसला लिया गया है कि नए भवन में प्रवेश के साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों की ड्रेस भी बदल जाएगी. अभी हाल ही में संसद की नई ड्रेस की तस्वीरें सामने आईं. बस बवाल चालू। ड्रेस में था कमल का प्रिंट और आदमियों के लिए एक मणिपुरी हैट. कांग्रेस leader Manickam Tagore ने पूछा है कि मोर या शेर क्यों नहीं हैं चिह्न? क्योंकि वो भाजपा का पार्टी सिंबल नहीं है इसलिए? मगर ये dresscode है किसके लिए? कौन इसे पहनेगा, विपक्ष की दिक्कत क्या है और ये dress code क्यों लाया गया है, Sahiba Khan ये बताएंगी