Mumbai Mira Road Case : Manoj Sane ने Live Partner को Cooker में उबाला, फिर कुत्तों को खिलाया!
ABP Live | 08 Jun 2023 07:32 PM (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे के मीरा भायंदर इलाके में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की ह@त्या के मामले में गुरुवार (8 जून) को नया खुलासा हुआ. इस म*र्डर केस की एफआईआर कॉपी है. इसके मुताबिक, आरोपी मनोज साने ने कबूल किया कि उसी ने अपनी पार्टनर सरस्वती वैद्य का म*र्डर किया.