Mumbai के Malad में बहुमंज़िला इमारत में लगी आग, लोग कूदे खिड़की से मगर कौन ज़िम्मेदार?
ABP Live | 03 Dec 2022 07:02 PM (IST)
#mumbai #malad #firenews #mumbaifire
मुंबई के मलाड में एक बहुमंज़िला बिल्डिंग में आग लग गई और एक महिला खिड़की से कूदती हुई नज़र आई। ये पहली ऐसी घटना नहीं है। मुंबई और बहुमंज़िला इमारतों में आग लगने का इतिहास बहुत पुराना है। आए दिन यहां आग लगने की खबरें आती रहती हैं। कोई कहता है कि BMC ज़िम्मेदार है, कोई कहता है builder ज़िम्मेदार है और कोई कहता है कि लोगों को ज़िम्मेदारी एकसाथ उठानी होगी। तो आखिरकार कौन है ज़िम्मेदा और किसकी लगाई हुई है ये आग, आज जानेंगे साहिबा ख़ान के साथ