Mili Teaser REVIEW: कितनी Remake बनाओगे? | Janhvi kapoor | Sunny Kaushal | Remake VS Original ||
ABP Live | 16 Oct 2022 08:27 PM (IST)
Janhvi Kapoor Mili Trailer Release: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'मिली' के टीजर ने फैंस को हिला कर रख दिया था और अब 'मिली' का ट्रेलर (Mili Trailer) भी रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर आपके रौंगटे खड़े कर देगा. एक साधारण सी लड़की जिसका सपना विदेश जाने का है वो अचानक घर से गायब हो जाती है और अपने ही ऑफिस के माइनेस डिग्री टेम्परेचर फ्रीजर कमरे में गलती से बंद हो जाती है. क्या है इस ट्रेलर में ख़ास और क्या है बकवास, जानने के लिए देखिये Sakshi Chauhan का ये रिव्यु.