कौन हैं Meghalaya के पूर्व Governor Satyapal Malik और क्या है Modi सरकार का उनके लिए plan
ABP Live | 03 Oct 2022 10:30 PM (IST)
राज्यपाल के पद पर रहते हुए जिस सरकार ने उन्हें नियुक्त किया, उसी पर धावा बोलने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का tenure, कार्यकाल, 3 अक्टूबर को खत्म हो गया. कहा जा रहा है कि रिश्तों में खटास की वजह से उन्हें दूसरा कार्यकाल नहीं दिया है. आज साहिबा ख़ान के साथ जानेंगे कि Modi सरकार ने उनके लिए क्या सोचा है