Lock Up Review: सबसे घटिया Reality Show | Kangana Ranaut | Uncut
ABP Live | 06 Apr 2022 12:43 PM (IST)
कंगना (Kangana Tv Show) के शो लॉक अप (Lock Upp) की हर तरफ चर्चा हो रही है. लॉक अप (Lock Upp) में 15 सेलिब्रेटी अत्याचारी गेम का हिस्सा है. सभी कंटेस्टेंट को इस शो में एक जेल में हथकड़ियां लगाकर बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद खेल की शुरुआत हो जाएगी. देखिये अनकट की सान्या हुसैन (Sanya Hussain) का Lock Upp Review.