Shark Tank में पहुँचने का तरीका जानें Sharks से मिली funding के बाद Patil Kaki से
प्रशांत कपूर | 07 Jan 2023 07:18 PM (IST)
शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) सीज़न 2 2 January से शुरू हो चुका है. इस कार्यक्रम में business idea और product को shark funding देते हैं. हालांकि इस बार सीजन 2 में शार्कों के चेहरे में बदलाव हुआ है और इस सीजन को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. Show में एक 47 वर्षीय महिला दिखाई गई जो एक गृहिणी से करोड़पति businesswoman बन गई. Shark Tank में पहुँचने का तरीका बताया Sharks से मिली investment के बाद Patil Kaki ने, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास ख़ास video में