Lakhimpur Khiri Case में आरोपी Ashish Mishra को मिली Interim Bail, मगर अदालत की हैं ये शर्तें
ABP Live | 25 Jan 2023 08:22 PM (IST)
uttarpradesh #lakhimpurkhericase #ashishmishra #supremecourt #interimbail
आप सभी ने लखीमपुर खीरी केस के बारे में तो शायद सुना होगा। लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है. मगर ये ज़मानत अदालत ने कई शर्तों पर दी है. अदालत ने जमानत देते हुए आशीष को कई निर्देश दिए हैं. इस वीडियो में जानें कि किन शर्तों और निर्देशों के तहत मिली है Ashish Mishra को ज़मानत