Kidney Transplant के लिए 10-10 साल इंतज़ार क्यों, कहां से लाएंगे Kidney, क्या है पूरा process?
ABP Live | 06 Dec 2022 08:49 PM (IST)
#rjd #laluyadav #tejashwiyadav #kidneytransplant
कभी सोचिए अगर आपको या आपके करीबी को kidney transplant की ज़रूरत पड़ी तो कहां से लाएंगे kidney, क्या है पूरा procedure, जानते हैं? Kidney Transplant जिसे Renel Transplant भी कहते हैं, एक ऐसी सर्जरी होती है जिसमें डॉक्टर एक इंसान की किडनी निकाल कर एक ऐसे मरीज़ में लगाते हैं जो end-stage renal disease यानी कि ESRD से जूझ कर रहा होता है। मगर ये सब होता कैसे है और क्यों 10-10 साल का इंतज़ार होता है ऐसे हालातों में, इस वीडियो में जानें।