Kanpur Dehat : CM Yogi का 'Bulldozer Justice' जिसमें झुलस गए 2 लोग, कौन है जिम्मेदार?
ABP Live | 14 Feb 2023 08:26 PM (IST)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की प्रथा क्या शुरू की, हर तरफ उनकी तारीफ होने लगी. दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी योगी मॉडल अपनाया और अपने-अपने राज्यों में बुलडोजर चलवाने लगे. योगी आदित्यनाथ को तो लोग बुलडोजर बाबा के नाम से ही पुकारने लगे. लेकिन अब यूपी के कानपुर देहात में उसी बुलडोजर जस्टिस का ऐसा वीभत्स चेहरा सामने आया है, जिसे देखकर रूह कांप जाती है, क्योंकि बुलडोजर ने न सिर्फ एक घर गिराया है, बल्कि इस ऐक्शन के दौरान उस घर में मौजूद मां-बेटी की जलकर मौत हो गई है और घर का मुखिया अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है