Joshimath Sinking: Joshimath में Bulldozer चलने से लोग परेशान, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
ABP Live | 10 Jan 2023 07:29 PM (IST)
Joshimath में रातों-रात कई घरों में दरारें आ गई.जिसके बाद जोशीमठ को Disaster-Prone Area घोषित कर दिया गया. जो घर इस इलाके में आते हैं उन में से कुछ मकानों पर सरकार ने बुलडोज़र चलाने का फैसला लिया है. जिससे लोगों को दिक्कत न हो लेकिन इससे लोग काफी परेशान हैं. तो सरकार से जोशीमठ के लोग क्या गुहार लगा रहे जानने के लिए देखिये Uncut की ये रिपोर्ट.