Joshimath Crisis : 6 Crore Litter Water Wastage के कारण घंस गया जोशीमठ, कौन है जिम्मेदार?
ABP Live | 13 Jan 2023 07:50 PM (IST)
कहानी शुरू होता है 24 दिसंबर 2009 को जब बड़े-बड़े शहरों की धरती के नीचे मेट्रो ट्रेन के लिए सुरंग खोदा जा रहा था. उस समय एक बड़ी टनल बोरिंग मशीन यानी TBM अचानक फंस गई और हजारों लीटर साफ पानी बहने लगा, क्या रही आगे की कहानी जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.