Joshimath: Blast, Tunnel, शहरीकरण, क्या है असल कहानी जोशीमठ में आई दरारों की?
ABP Live | 09 Jan 2023 06:34 PM (IST)
#uttrakhand #joshimath #landslide #rescue #supremecourt #cmpushkardhami
जोशीमठ, जो कई हिंदुओं के लिए धार्मिक स्थान, बद्रीनाथ के गेटवे और औली जैसी खूबसूरत जगहों की पहली सीढ़ी, वहां जायेंगे तो देखेंगे कि कई सारे घरों में दरारें आ चुकी हैं. TV, सोशल मीडिया हर जगह सुन रहे होंगे कि जोशीमठ में हालत बहुत ख़राब है, कि लोग अपने घर छोड़ छोड़ कर भाग रहे हैं. मगर इन दरारों की वजह क्या है, क्या आपने ये बात सोची है? वैसे सोची तो होगी ही. और कई लग अलग स्रोत अलग अलग बातें कह रहे हैं. इस वीडियो में उन सभी बातों पर चर्चा कर, हम आपको बताएंगे कि क्या क्या वजहें हो सकती हैं जोशीमठ में आई दरारों की. सब्र के साथ देखें ये वीडियो, Sahiba Khan के साथ