Gujarat में Lok Sabha के पहले BJP MP A.K.Patel ने Narendra Modi पर क्या कहा, क्यों हार रही Congress?
ABP Live | 27 Nov 2022 07:39 PM (IST)
#BJP #AKPatel #NarendraModi #Congress #Breakingnews #live #uncut #trending #viral #election2022
गुजरात के मेहसाणा से 1984 में लोकसभा के सांसद बने डॉक्टर एके पटेल पूरे देश में भाजपा के उन दो सांसदों में से एक हैं, जिन्होंने 1984 में जीत दर्ज की थी. ये एके पटेल ही थे, जिन्होंने गुजरात के जरिए पूरे देश में बीजेपी का सियासी रास्ता खोला. 2006 में राजनीति से संन्यास लेने वाले डॉक्टर एके पटेल ने पीएम मोदी से अपनी मुलाकात और देश के प्रधानमंत्री बनने पर क्या-क्या कहा है, देखिए इस वीडियो में. उनसे बात की है अविनाश राय ने. पूरा इंटरव्यू जल्द ही.