Noida के Ajanara Homes Society में 3 लड़कियों ने की गार्ड से बदसलूकी | Video हुआ Viral |
ABP Live | 08 Oct 2022 11:01 PM (IST)
नोएडा की एक और सोसायटी में गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की. इतना ही नहीं, 3 लड़कियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वहीं पुलिस ने दो लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि एक लड़की फरार हो गई है.