Pakistan में General Election कराने पर कितने अरब का ख़र्चा हो जाता है?
ABP Live | 03 Apr 2023 08:58 PM (IST)
#Pakistan #PakistanEconomy #GeneralElection #PakistanGeneralElection
पाकिस्तान के हालात किसी से भी छुपे नहीं हैं. जहां खाने-पीने से लेकर दवा और इलाज तक के लाले पड़े हैं, जनता राजनीतिक ध्रुवीकरण की मार झेल रही है, वहीं पाकिस्तान में वो घड़ी भी आ गई है जब वहां आम चुनाव होते हैं. इसे कहते हैं गरीबी में आटा गीला।
तो क्या पाकिस्तान के पास चुनाव करने के भी पैसे नहीं हैं? कितने पैसे लगते हैं पाकिस्तान में आम चुनाव करने के लिए, बस इसी पर है आज का वीडियो। देखें Sahiba Khan के साथ