Gurmeet Ram Rahim की Parole का Haryana-Himachal Election 2022 और BJP से क्या है कनेक्शन, जेल जाएगा राम रहीम?
ABP Live | 29 Oct 2022 08:06 PM (IST)
उम्रकैद की सजा काट रहा रेपिस्ट राम रहीम पिछले कुछ दिनों से बाहर है. वो बाहर आकर म्यूजिकल वीडियो बना रहा है, गाने रिलीज कर रहा है, ऑनलाइन सत्संग चला रहा है, जिसमें बड़े-बड़े मंत्री-विधायक हाजिरी लगा रहे हैं. अब वो हरियाणा के उपचुनाव के साथ ही हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को भी प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. तो क्या अब उसकी पैरोल रद्द कर उसे फिर से जेल भेजा जाएगा और क्यों विपक्ष राम रहीम की पैरोल के लिए बीजेपी को ही जिम्मेदार बता रहा है, देखिए अविनाश राय की इस खास रिपोर्ट में.