Gullak Season 3 Web Series Review | मनोरंजन की पूरी गारंटी देता है TVF के 'Mishra Ji' का ये परिवार!
ABP Live | 08 Apr 2022 12:31 PM (IST)
पहले और दूसरे सीजन की सफलता के बाद 7th April को SonyLIV पर गुल्लक सीजन-3 रिलीज हो चुकी है. यह सीरिज मिडिल क्लास फैमिली के संघर्ष और 90 के दशक के नायाब किस्सों के पिटारों से भरी पड़ी है. पांच एपिसोड की इस सीरिज में ऐसी कहानियां हैं, जो आपने भी अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी में देखी होंगी. लेकिन इस सीरिज़ में छोटी-छोटी खुशियां हैं, जिनसे आप खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. अगर आपने इसका पहला सीजन और दूसरा सीजन देखा है, तो तीसरा सीजन भी आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. देखिये अनकट (Uncut) की सान्या हुसैन (Sanya Hussain) की ये वीडियो.