Gujarat Elections 2022 : क्या है BJP का Gujarat Model जिसने बढ़ा रखी है AAP-Congress की Tension?
ABP Live | 23 Nov 2022 05:27 PM (IST)
गुजरात एक बार फिर चुनाव के लिए तैयार है. 27 साल से बीजेपी यहां सत्ता में है. बीजेपी एक बार फिर से सत्ता अपने पास बनाए रखने के लिए गुजरात मॉडल को आगे कर रही है. गुजरात मॉडल को बीजेपी ने विकास के आईने के तौर पर भी पेश किया है. अब 8 दिसंबर को पता चलेगा कि गुजरात मॉडल पास रहा या फेल?