Government of Punjab : Aam Aadmi Clinics में हो रहा मुफ्त इलाज से कैसे सुधर रहा पंजाबियों का स्वास्थ्य
ABP Live | 27 May 2023 07:04 PM (IST)
Government of Punjab : Aam Aadmi Clinics में हो रहा मुफ्त इलाज से कैसे सुधर रहा पंजाबियों का स्वास्थ्य
Government of Punjab और CM Bhagwant Mann ने पंजाब में अपनी गारंटियों को पूरा करना शुरू कर दिया है. पंजाब सरकार अब तक प्रदेश में 500 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक खोल चुकी है जहां मरीज़ों का मुफ्त में इलाज होता है और 41 तरह टेस्ट भी बिल्कुल मुफ्त किए जाते हैं. पंजाब सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वक्त में पंजाब में ऐसे हज़ारों क्लीनिक खोले जाएं. इस वीडियो में देखिए कैसे आम आदमी क्लीनिक में हो रहे मुफ्त इलाज का फायदा पंजाब के लाखों लोगों को मिल रहा है.