Kashmir Files से लेकर Farm Laws तक CM Arvind Kejriwal ने BJP को घेरा, Viral हुई उनकी Assembly Speech
ABP Live | 24 Mar 2022 09:59 PM (IST)
Pakistan में Imran Khan की PM की कुर्सी जाती नज़र आ रही है. लेकिन ऐसी स्थिती में भी इमरान खान खुलकर विपक्षी दलों के खिलाफ बोल रहे हैं. इमरान खान का कहना है कि अभी उनके पास तुरुप के पत्ते हैं. हालांकि संसद में नंबर गेम की बात करें तो वो भी इमरान खान का साथ नहीं दे रही है. क्या पाकिस्तान में चल रही इस Political Chaos का पूरा मामला जानने के लिए Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.