FIFA World Cup Final | France vs Argentina: कौन जीतेगा World Cup?
ABP Live | 15 Dec 2022 08:06 PM (IST)
Qatar के अल बयात स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में France ने Morocco को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार final में अपनी जगह बनाई है. फाइनल मैच में अब फ्रांस का सामना Lionel Messi की Argentina के साथ होगा. Final मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं अफ्रीकी देश का मोरक्को का पहली बार फाइनल खेलने का सपना टूट गया. कौन जीतेगा World Cup 2022, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास video में