Double XL Teaser REVIEW: क्या Double XL में होगा Double Fun?
ABP Live | 14 Oct 2022 06:36 PM (IST)
Double XL Trailer: हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) दोनों ही बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे फिल्मों में अपने रोल को लेकर एक्सपेरिमेंट करने से भी नहीं हिचकतीं. इस बार दोनों एक साथ एक फिल्म लेकर आ रही हैं, जिसका टाइटल है ‘डबल एक्सएल’ (Double XL). अब जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है...फिल्म में दो प्लस-साइज्ड महिलाओं की कहानी को दर्शाया गया है.