Mewat Cow Smuggling: क्या गौ-तस्करी के शक में चली गई Waris की जान?
ABP Live | 02 Feb 2023 01:55 PM (IST)
#CowSmuggling #Mewat #Hussainpur #Waris #BajrangDal
मेवात के हुसैनपुर गांव में एक हादसा हुआ. 21 साल के वारिस की कथित रूप से मॉब-लिंचिंग की गई है, ऐसा परिवार का कहना है. हालांकि पुलिस का कहना है कि यहां एक सैंट्रो की टक्कर एक टेम्पो से हुई, जहां बजरंग दल के कुछ गौ-रक्षक भी पहुंचे. सैंट्रो में बैठे 3 लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें गौ तस्कर समझ कर पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट में आई चोट के चलते वारिस की मौत हो गई, बाक़ी 2 लोग अभी भी हिरासत में हैं. मगर घरवाले इस कहानी से इंकार कर रहे हैं. उनका मानना है कि बजरंग दल के लोगों ने वारिस को पीट-पीट कर मार दिया है. देखिये साहिबा ख़ान की ग्राउंड रिपोर्ट