Delhi MCD Election 2022 में Muslims ने क्यों छोड़ा AAP का साथ, थामा Congress का हाथ?
ABP Live | 08 Dec 2022 08:34 PM (IST)
#delhi #mcd #elections2022 #mcdelections2022 #electioncommission #bjp #aap #bjpvsaap
भले ही AAP ने दिल्ली MCD चुनाव जीत लिया हो मगर इस MCD चुनाव से एक बात सामने आई है कि इस बार मुसलमान पिछली बार की तरह आम आदमी पार्टी के साथ नहीं है. नतीजे देखेंगे तो साफ़ नज़र आएगा कि इस बार congress द्वारा जीती गई 9 सीटों में से 7 मुस्लिम उम्मीदवारों हैं। मगर क्या है इसकी वजह, क्यों दिल्ली के कई मुस्लिम बहुल इलाक़ों ने थामा कांग्रेस का हाथ, किन मुद्दों पर दिया मुसलमानों ने इस बार MCD में वोट
आज जानेंगे, इस वीडियो में, साहिबा ख़ान के साथ