Delhi MCD चुनाव के बाद अब AAP और BJP के बीच Mayor की लड़ाई, मगर कैसे बनता है Delhi में Mayor?
ABP Live | 10 Dec 2022 07:05 PM (IST)
कम सीट होने के बाद भी BJP नेता दावा कर रही थी कि इस बार मेयर उनका बनेगा. मगर जीती तो AAP है, फिर ऐसे कैसे ये बोल दिया? हालांकि अब उन्होंने इस से U turn ले लिया है. तो आज इस वीडियो में साहिबा ख़ान बताएंगी कि मेयर कैसे बनता है, और ख़ासकर के राष्ट्रोये राजधानी का मेयर, कैसे बनता है