Cyber Phishing : 3 तरीके से हो सकता है आपके साथ Jamtara जैसा ठग, जानिए कैसे होती है ठगी!
ABP Live | 22 Jun 2023 07:49 PM (IST)
जामताड़ा में ऐसे कई केस सामने आए हैं, जहां बाप के जेल जाने के बाद कई जगहों पर बेटा ठगी का काम करता है. इसके अलावा जेल से बाहर आने के बाद अधिकांश अपराधी भी फिर से यह काम करने लगता है. 3 तरीके से हो सकता है आपके साथ Jamtara जैसा ठग, जानिए कैसे होती है ठगी!