Cirkus Teaser Review | इस teaser की कोई ज़रूरत नहीं थी! | Ranveer Singh | Uncut
ABP Live | 29 Nov 2022 09:58 PM (IST)
अगले महीने 23 तारीख को नई कॉमेडी फिल्म 'Cirkus' release होने जा रही है. इसका teaser एक अलग ही अंदाज में release किया गया है. इसमें comedy के सितारों की पूरी फौज नजर आ रही है. इसके साथ ही teaser में film के trailer release का भी ऐलान कर दिया गया है, जो कि 2 दिसंबर को launch होने वाला है. फिल्म के टीजर की सबसे खास बात ये है कि इसे फिल्मों के usual teasers से बिल्कुल अलग रखा गया है. इसमें न तो कहानी दिखाई गई है, न ही फिल्म का कोई सीन या फिर गाना. बल्कि हर कलाकार को उनके किरदारों में पेश करके फिल्म की थीम से पर्दा उठा दिया गया है. लेकिन इस teaser की कोई ज़रूरत नहीं थी देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास video में