China के Foreign Minister Qin Gang कहां गए, इससे पहले ये Peng Shui से लेकर Bingbing भी हो चुकी गायब
ABP Live | 30 Jul 2023 06:25 PM (IST)
#China #ChineseForeignMinister #QinGang #QinGangDisappearance #PengShui #FanBingbing #XiJinping
चीन में ऐसा क्या है कि जो मुंह खोलता है, वो गायब हो जाता है? चीन की बड़ी से बड़ी हस्ती हो, नेता हो, बिजनेसमैन हो या sportsperson, कई लोग ऐसे ही पब्लिक लाइफ से गायब हो गए और फिर महीनों या फिर सालों बाद पब्लिक की नज़र में वापस आये. खुद चीन के प्रधानमंत्री शी जिनपिंग जनता की नज़रों से कुछ महीनों के लिए ओझल हो गए थे
तो आख़िर क्यों लोग ऐसे गायब हो जाते हैं चीन में और फिर क्या होता है
आज इस explainer में इसी बात पर चर्चा करेंगे Sahiba Khan के साथ