Chief Election Commissioner की ‘lightning fast’ नियुक्ति पर Supreme Court ने उठाए सवाल, अपनाया तल्ख़ लहजा
ABP Live | 25 Nov 2022 08:42 PM (IST)
देश में होने वाले हर विधानसभा और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चुनाव आयोग को लेकर बहस शुरू हो जाती है. इस बार भी यही हुआ. चुनाव की तारीखों में बदलाव और आचार संहिता को लेकर आयोग हमेशा से सवालों के घेरे में रहा है. मगर नई बात ये है कि इस बार सुप्रीम कोर्ट ने भी इसका संज्ञान लिया है। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग में चुनाव आयुक्त यानी कि CEC के appointment को लेकर अपनी चिंता जताई है. ऐसा क्यों हुआ और क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने, आइये जानते हैं Sahiba Khan के साथ इस वीडियो में।