Gujarat में BSF जवान की minor बेटी का वीडियो viral, पूछताछ की तो पिता को पीट-पीटकर मार डाला
ABP Live | 27 Dec 2022 07:20 PM (IST)
#Gujarat #GujaratMurder #BSFJawan #JawanKilled #KhedaNews #GujaratNews
24 दिसंबर को गुजरात के खेड़ा में रहने वाले एक बीएसएफ कर्मी को कथित तौर पर एक परिवार ने पीट-पीटकर मार डाला। परिवार के 7 लोगों को खेड़ा में गिरफ्तार कर लिया गया है. दो महिलाओं के साथ-साथ पूरे परिवार के सभी सात सदस्यों को हत्या और दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सब judicial custody माने न्यायिक हिरासत में हैं. इस वीडियो में जानें पूरी वजह