BBC Controversy : PM Indira Gandhi ने BBC को किया था 2 Year Ban, BBC Documentary पर पहले लगी है रोक
ABP Live | 14 Feb 2023 08:54 PM (IST)
ब्रिटेन से संचालित मीडिया संस्थान बीबीसी के दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है. और इसकी वजह बताई जा रही है टैक्स की गड़बड़ी, जो इंटरनेशनल लेवल पर हुई है. बीबीसी पर हुए इस ऐक्शन की वजह से विपक्ष और खास तौर से कांग्रेस नाराज है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीबीसी को दुनिया का सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन करार दिया है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब बीबीसी को लेकर विवाद हुआ है. इंदिरा गांधी के जमाने में तो बीबीसी को लेकर इतना विवाद हुआ था कि भारत में बीबीसी को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.