Badruddin Ajmal की बयानबाज़ी से हर औरत को आहात होना चाहिए, सिर्फ मुसलमानों या हिन्दुओं को नहीं
ABP Live | 03 Dec 2022 05:09 PM (IST)
#AIDUF #muslimmarriage #hindumarriage
असम की पोलिटिकल पार्टी All India United Democratic Front के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल (Badruddin Ajmal) ने करीमगंज में एक program के दौरान ये सब कह दिया, जिसके बाद बीजेपी और कई और हिंदू संगठनों ने अजमल को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है. मगर हम उस सांप्रदायिक angle में नहीं फंसते हैं। हम बात करेंगे कि आख़िर किस लिहाज़ से बदरुद्दीन साहब ने ये बयान दिया है, इस पर चाचा करेंगे।