Assam High Court ने क्यों पूछे Assam Government से Bulldozer Action पर सवाल?
ABP Live | 19 Nov 2022 08:47 PM (IST)
#Bulldozer #AssamHighCourt #BulldozerAction
असम के गुवाहाटी हाईकोर्ट ने आरोपियों के मकानों को बुलडोजर से ढहाने की कार्रवाई के एक मामले पर स्वत: संज्ञान माने Suo Moto Cognizance लेते हुए राज्य सरकार यानी कि (Assam Govt) से जवाब मांगा है. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि किस कानून के तहत ऐसी बुलडोजर कार्रवाई की गई?