Assam के CM Himanta Biswa Sarma ने कहा ‘कौन Shahrukh Khan’ तो SRK ने किया रात के 2 बजे कॉल?
ABP Live | 22 Jan 2023 07:36 PM (IST)
#ShahrukhKhan #Pathaan #PathaanFilm #AssamCM #HimantaBiswaSarma #WhoisShahrukh
असम के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर दावा किया है कि फिल्म पठान के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बढ़ते विरोध को देख उन्हें देर रात कॉल किया. शाहरुख खान की तरफ से यह कॉल तब गया है जब एक दिन पहले ही सीएम ने फिल्म को लेकर बयान जारी किए थे. उन्होंने कहा था कि वह किसी शाहरुख खान को नहीं जानते हैं. यहां तक कि उन्होंने फिल्म देखने से भी साफ मना कर दिया था. मुख्यमंत्री का कहना है कि अब शाहरुख ने उन्हें फोन कर फिल्म को लेकर जारी हिंसक विरोध को लेकर चिंता जाहिर की है. जानिये पूरा मामला इस वीडियो में, Sahiba Khan के साथ