Ankita Bhandari Murder:नेता के बेटे ने क़ुबूला गुनाह, 3 आरोपी गिरफ़्तार murder के पीछे का पूरा सच
ABP Live | 24 Sep 2022 06:30 PM (IST)
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक resort से लापता हुई 19 साल की अंकिता भंडारी की कथित रूप से हत्या कर उसके शव को चीला नहर में फेंक दिया गया है। अंकिता की हत्या को लेकर अभी कई राज खुलने बाकी है। साहिबा ख़ान बताएंगी कि अभी तक इस मामले में क्या हुआ और क्या बड़े सवाल हैं बाक़ी