क्या Congress-JDS का आरोप होगा सच, क्या Gujarat का Amul निगल सकता है Karnataka के Nandini को?
ABP Live | 11 Apr 2023 04:53 PM (IST)
#AmulvsNandini #Amul #Nandini #KarnatakaElection #Congress #JDS #BJP #Siddaramaiah #BasvarajBommai #HDKumaraswamy #BSYediyurappa
कर्नाटक चुनाव की तारीखें की घोषणा Election Commission ने कर दी है. 10 मई को चुनाव होने हैं और 13 मई को वोट काउंटिंग
हालांकि जैसे-जैसे तारीख पास आती जा रही है, वैसे वैसे राज्य में कुछ न कुछ लेकर बवाल हो रहा है. अब अमूल बनाम नंदिनी का बवाल सामने आ रहा है और विपक्ष ने इस मुद्दे को लपक लिया है
क्या है पूरा मुद्दा, क्या है नंदिनी, क्या है पूरी टेंशन और क्या होगा इसका पोलिटिकल इम्पैक्ट, जानेंगे इस एक्सप्लेनर में Sahiba Khan के साथ