Adipurush Teaser Review: इनके पेट में बाण मारिए प्रभु! | Prabhas | Saif Ali Khan | Kriti Sanon |
ABP News Bureau | 04 Oct 2022 08:05 PM (IST)
Adipurush Teaser Review: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर आ गया है. फिल्म में प्रभास 'राम', कृति सेनन 'जानकी' और सैफ अली खान 'रावण' का किरदार निभा रहे हैं. साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), बॉलीवुड स्टार्स कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का दर्शक सालों से इंतजार कर रहे हैं.