Bhagwant Mann ने दिया फरमान, Punjab मं हथियारों पर लगा,नए license में कमी और Public में नुमाइश बंद
ABP Live | 13 Nov 2022 07:52 PM (IST)
भगवंत मान ने गन कल्चर को लेकर सख्ती दिखाई है. हथियारों को लेकर सरकार ने बड़े फैसले किए हैं. और guidelines जारी कर दी हैं। राज्य में आए दिन गोलियां चलने की खबरें आती रहती हैं, इसे लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई है. जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि ‘हथियारों का सार्वजनिक प्रदर्शन सख्त वर्जित होगा। क्या हैं वो guidelines, जानिये Sahiba Khan के साथ