POCO X5 Pro 5G Review: 25000 रूपए में बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन?
ABP Live | 28 Mar 2023 08:59 PM (IST)
POCO ने अपना मिड-रेंज स्मार्टफोन POCO X5 Pro 5G लॉन्च किया है. इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रगन 778G प्रोसेसर दिया है. फोन को गेमिंग करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. साथ ही POCO X5 Pro में 108MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 67-इंच का 120Hz डिस्प्ले, 16MP का सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है.