OnePlus Nord Watch Review: 5000 रुपए में बेस्ट स्मार्टवॉच?
ABP Live | 28 Oct 2022 07:28 PM (IST)
OnePlus ने अपनी नई स्मार्टवॉच OnePlus Nord Watch लॉन्च की है. कंपनी की ये दूसरी स्मार्टवॉच है, और नॉर्ड सीरीज में पहली है. इसमें 1.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस रिव्यु में जानिए कैसी है वनप्लस की ये नई स्मार्टवॉच।OnePlus Nord Watch Review: 5000 रुपए में बेस्ट स्मार्टवॉच?