क्या अब भारत में बैन हो जाएगा टिकटॉक?
ABP News Bureau | 21 May 2020 09:00 PM (IST)
यूट्यूब vs टिकटॉक विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है और लगातार ट्रेंड में बना हुआ है. पिछले हफ्ते से चली आ रही इस 'जंग' में टिकटॉक को नुकसान हुआ है और गूगल प्ले स्टोर पर टिक टॉक की रेटिंग 4.8 से घटकर 1.3 पर पहुंच गई है. इस लड़ाई में यूट्यूब यूज़र्स के साथ-साथ आम इंटरनेट यूजर्स भी शामिल हैं, जो प्ले स्टोर पर टिक-टॉक एप को लगातार एक स्टार दे रहे हैं.