TRAI तय किए New DTH, Cable TV Rules, अब TV देखना होगा और भी सस्ता । ABP Uncut
ABP News Bureau | 02 Jan 2020 09:09 PM (IST)
TRAI ने नए साल 2020 पर DTH और Cable TV पर consumers को एक बड़ा तोहफा दिया है. इसके बाद अब TV यूज़र्स कम कीमत पर ज्यादा channels देख पाएंगे. TRAI के new DTH, Cable TV rules के मुताबिक 1 मार्च से 130 रुपये में consumers को कम से कम 200 free-to-air channels देखने को मिलेंगे. अभी 130 रुपये में सिर्फ 100 channels ही देखने को मिलते थे.