अभी तक देश में 5G स्पैक्ट्रम भी नहीं आया है. ऐसे में क्या आपको 5G फोन लेना चाहिए? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 01:08 PM (IST)
आजकल हर मोबाइल कंपनी 5G मोबाइल पर फोकस कर रही है. हालाँकि, भारत में 5G लॉन्च की तारीख अभी कन्फर्म नहीं हुई है, कब 5G स्पीड यूजर्स को मिलेगी इस पर भी कोई क्लैरिटी नहीं है. लेकिन 5G मोबाइल फोन लॉन्च होने शुरू हो गए हैं. Redmi Mi10i 5G, Moto G 5G, Mi10T, Vivo V20 Pro 5G, OnePlus 8T और Oppo Reno 5 Pro जैसे मोबाइल काफी पॉपुलर भी हुए हैं. लेकिन क्या आपको अभी से 5G Phone खरीदने चाहिए, इस सवाल का जवाब इस वीडियो में जानिए।