लखपति बना देगा जियो का ये ऑफर!
ABP News Bureau | 03 Jan 2021 08:24 PM (IST)
गेमर्स के लिए रिलायंस जियो एक ऑनलाइन गेमिंग टूरनामेंट लेकर आया है. इस टूर्नामेंट को चिपसेट बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है. इसमें गेमर्स गरेना फ्री फायर गेम खेलेंगे। यह एक 70 दिनों का ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट होगा, जिसके लिए 1.250 लाख रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया गया है।