FAU-G के नाम पर हो रहा बड़ा धोखा!
ABP News Bureau | 12 Nov 2020 08:30 PM (IST)
PUBG को टक्कर देने आ रहा मोबाइल गेम FAU-G इस महीने लॉन्च हो सकता है. FAU-G बनाने वाली बेंगलुरू की कंपनी nCore Games ने दशहरा के मौके पर गेम का टीजर जारी किया था. टीजर में गलवान घाटी में हुए भारत और चीनी सैनिकों के बीच खूनी झड़प को दिखाया गया है. भारत में पबजी मोबाइल के बैन होने के बाद FAU-G गेम की घोषणा की गई थी. लेकिन FAU-G के लॉन्च होने से पहले इस गेम के नाम से कई फर्जी ऐप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.