Aarogya Setu App: कितनी कामयाब है Coronavirus Contact Tracing App
ABP News Bureau | 27 Apr 2020 05:49 PM (IST)
Coronavirus के community spread को रोकने के लिए भारत सरकार ने 2 अप्रैल को Aarogya Setu App लॉन्च की थी. ये एक contact-tracing app है जो आपको बताती है कि कहीं आप किसी COVID-19 पॉजिटिव व्यक्ति के contact में तो नहीं आए. जहाँ एक तरफ़ contact-tracing Apps के काफी फायदे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ इन Apps की अपनी कुछ लिमिटेशंस भी हैं.