Twitter को ब्लॉकचेन पर लाएंगे Elon Musk?
ABP Live | 06 Nov 2022 06:34 PM (IST)
Twitter को अरबपति Elon Musk ने खरीद लिया है. मस्क इस समय में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के फाउंडर हैं. मस्क क्रिप्टो को भी काफी सपोर्ट करते आए हैं. इनके ट्विटर को टेकओवर करने के बाद कहा जा रहा है कि मस्क ट्विटर को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जोड़ सकते हैं. इस वीडियो में WeTrade CEO Prashant Kumar से जानिए कि ट्विटर डील से क्रिप्टो इंडस्ट्री को क्या फायदा हो सकता है.