Western Digital ने लॉन्च किए नए स्टोरेज डिवाइस!
ABP Live | 20 Dec 2022 03:36 PM (IST)
वेस्टर्न डिजिटल (Western Digital) ने भारत में कॉन्टेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल यूजर्स के लिए नए स्टोरेज सॉलूशन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी SanDisk प्रोफेशनल सीरीज में 4 नए डिवाइस लेकर आई है जो ज्यादा स्टोरेज और तेज ट्रांसफर स्पीड देंगे.